गूरजोत सिंह राठौर – मीडिया प्रभारी

रामनगर। आजादी के अमृत महोत्सव नदी उत्सव के तहत नमामि गंगे एवं जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नदी उत्सव 17 से 23 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में आज 22 दिसंबर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर (नैनीताल) महाविद्यालय के प्राचार्य संरक्षक एम०सी० पांडे एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ जी० सी० पंत नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ० भावना पंत के निर्देशानुसार रामनगर हल्द्वानी राजमार्ग पर स्थित कोसी बैराज के सार्वजनिक पार्क में एन०सी०सी० के छात्र छात्राओं महाविद्यालय के योग प्रशिक्षक/ नमामि गंगे समन्वय मुरली धर कापड़ी ने योगासन एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया। छात्र छात्राओं को प्रकृति के बीच सौंदर्य की छटा बिखेरी हुए कोसी नदी के किनारे सार्वजनिक पार्क में योगासन और ध्यान के महत्व को समझा वह अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए प्रतिदिन दिनचर्या में योगाभ्यास को सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया गया।
