जन सुविधा शिविर, नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान।

ख़बर शेयर करें -

जन सुविधा शिविर, नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 11 सितम्बर।
जिलाधिकारी वंदना के निर्देशन में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार जन सुविधा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान हो सके।

इसी क्रम में बुधवार को वार्ड संख्या 15 और 20 में पार्षद कार्यालयों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित किए गए। बड़ी संख्या में नागरिकों ने इसमें भाग लेकर अपनी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़क कनेक्टिविटी पर केंद्र–राज्य समन्वय, धामी–टम्टा की मुलाकात

शिविर में 49 आधार कार्ड बनाए/संशोधित किए गए, पूर्ति विभाग से जुड़े 27 आवेदन प्राप्त हुए, 14 यूसीसी आवेदन दर्ज हुए तथा 2 स्ट्रीट लाइट संबंधी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मुख्यतः राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएँ सबसे अधिक उठाई गईं।

यह भी पढ़ें 👉  एक दिन में 17 कैम्प, 9,674 लोगों की सहभागिता—जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण

जन सुविधा शिविर में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जी.के. भट्ट, वार्ड-15 पार्षद सलमान सिद्दीकी और वार्ड-20 पार्षद हेमंत शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  GSTAT देहरादून बेंच शुरू, सदस्यों ने संभाला कार्यभार।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों का लाभ उठाएँ।

अगला जन सुविधा शिविर 12 सितम्बर को वार्ड 17 हीरानगर गोलज्यू मंदिर और वार्ड 18 पार्षद कार्यालय भोलानाथ गार्डन में आयोजित किया जाएगा।