उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
बिजरानी रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व के अर्न्तगत के आज दिनांक 06.02.2023 आमडण्डा गेट स्थित गाईड हट में संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी की अध्यक्षता में स्थानीय जिप्सी चालकों एवं नेचर गाईडों के साथ वनाग्नि काल वर्ष 2023 हेतु वन एवं वन्यजीव सुरक्षा के सम्बन्ध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा बैठक में उपस्थिति सभी अधिकारियो/ कर्मचारियों तथा स्थानीय जिप्सी चालकों एवं नेचर गाईडों का स्वागत किया गया। संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा स्थानीय जिप्सी चालकों एवं नेचर गाईडों से को वन एवं वन्यजीवों के महत्व तथा वनाग्नि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियों से भी अवगत कराया गया।
उनके द्वारा बताया गया कि वनों में आग की घटना उनके संज्ञान में आने पर तत्काल निकटवर्ती स्टाफ को सूचना देन हेतु अनुरोध किया गया ताकि वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय जिप्सी चालकों एवं नेचर गाईडों द्वारा वनों में अग्नि की रोकथाम के लिये बिजरानी रेंज के कर्मियों की पूर्ण का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान गोष्ठी कार्यक्रम में संजय कुमार पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, ओमराज सिंह, उपराजिक, रविन्द्र कुमार, वन आरक्षी, कु० शाहीन मलिक, वन आरक्षी, नूर आलम, वन आरक्षी, गोबिन्द बिष्ट, संतोष पपनै, मनोज काण्डपाल, मो० नदीम, विपिन तिवारी आदि नेचर गार्टर एवं स्थानीय जिप्सी चालक सास्थित रहे।

