प्रबंधन विभाग एवम एलाइड साइंसेज की एक टीम ने गांव की कृषि एवम पलायन से जुड़ी मूल समस्याओं का लिया जायज़ा ।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

आज दिनांक २८ फरवरी २०२२ को ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर एम सी लोहनी की अगवाई मैं ग्राम चक बहेरी तोक धूनी में एमओयू समझौते के चलते दौरा किया किया। जिसमे विश्वविद्यालय के कृषि विभाग, प्रबंधन विभाग एवम एलाइड साइंसेज की एक टीम ने गांव की कृषि एवम पलायन से जुड़ी मूल समस्याओं का जायज़ा लिया एवम गांव के लोगो के बीच जाकर उनको कृषि एवम व्यवसायिक उद्यम संबंधी योजनाओं से अवगत कराया। कालेज द्वारा गांव के मूल निवासियों की कृषि संबंधित आय में बढ़ोतरी करने के अवसर तलाशे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कप्तान मीणा की ‘खाकी दिवाली’ — मिठाई भी दी, मोटिवेशन भी, हर ड्यूटी प्वाइंट बना प्रेरणा का केंद्र**हर साल दीपावली जवानों संग… क्योंकि वही हैं असली हीरो” — बोले एसएसपी प्रहलाद मीणा।

 

इसके लिए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल आने वाले समय में सदेव प्रयासरत रहेगी। इस दौरान ग्राम प्रधान श्री दिनेश आर्य जी का विश्वविद्यालय को सम्पूर्ण सहयोग मिला। इस दौरे का सर्वेक्षण कृषि विभागाध्यक्ष डा समर्थ तिवारी, डा फरहा खान, डा दीपा नैनवाल, डा नरेंद्र भंडारी, डा सौरभ गंगोला, डा मेहुल मानू, डा समीक्षा जोशी, रजत बेलवाल आदि के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *