देहरादून के लिए 30 साल आगे की ट्रैफिक योजना बनेगी, मुख्य सचिव ने जताई जरूरत।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून के लिए 30 साल आगे की ट्रैफिक योजना बनेगी, मुख्य सचिव ने जताई जरूरत।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में देहरादून शहर के एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण (UMTA) की बैठक लेकर मोबिलिटी प्लान की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात संकुलन से निपटने के लिए चिन्हित 10 स्थानों पर सुधार कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि जिन कार्यों की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार हो चुकी है, उनका कार्य अगले एक माह में प्रारंभ कराया जाए, जबकि शेष कार्यों की डीपीआर 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से तैयार की जाए। उन्होंने जिलाधिकारी को सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  चलती कार की छत में सवार होकर स्टंटबाजी करते 03 युवकों को मल्लीताल पुलिस ने सिखाया सबक, वाहन सीज।

उन्होंने हाल ही में चौड़ी की गई सड़कों पर नो पार्किंग जोन के बावजूद खड़े हो रहे वाहनों पर नाराजगी जताई और प्रवर्तन एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, शहर में नए पार्किंग स्थलों की खोज जारी रखने, वाणिज्यिक भवनों में पार्किंग का 100% उपयोग सुनिश्चित करने और सचिवालय, परेड ग्राउंड व पवेलियन ग्राउंड के नीचे अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावनाएं तलाशने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग का सघन चेकिंग अभियान – 69 वाहनों के चालान, 3 वाहन सीज।

मुख्य सचिव ने आढ़त बाजार के शीघ्र स्थानांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। भूमि आवंटन में देरी पर असंतोष जताते हुए उन्होंने शिफ्टिंग प्रक्रिया के लिए स्पष्ट टाइमलाइन तय करने और मुख्य सचिव कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए।

परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि मोबिलिटी प्लान के अनुरूप एसपीवी (Special Purpose Vehicle) के गठन हेतु प्रस्ताव तैयार कर अगले 15 दिनों में कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना ने किया शहर के विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, लापरवाही पर जताई नाराज़गी।

मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि देहरादून के भविष्य की यातायात चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अगले 25–30 वर्षों के लिए एक दीर्घकालिक योजना शीघ्र तैयार की जाए। इसके लिए संबंधित विभागों की बैठक जल्द आयोजित करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे, श्रीमती रीना जोशी, श्रीमती पूजा गर्ब्याल, तथा उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के बृजेश कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।