राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के लिए मनोरंजन और सीख का अनूठा संगम।

राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के लिए मनोरंजन और सीख का अनूठा संगम।
ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के लिए मनोरंजन और सीख का अनूठा संगम।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देहरादून: उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ उनके मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। फैन पार्क और मौली संवाद पहल खिलाड़ियों को न केवल थकान से राहत दे रही हैं, बल्कि उन्हें प्रेरणा और खेल संबंधी अहम जानकारियां भी दे रही हैं।

 

 

 

फैन पार्क: खेल के बाद मस्ती का मंच

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बने फैन पार्क में खिलाड़ियों को उत्तराखंड की संस्कृति की झलक और मनोरंजन का शानदार अवसर मिल रहा है। यहां कभी गिटार की मधुर धुन सुनाई देती है, तो कभी डीजे की धूम पर खिलाड़ी झूमते नजर आते हैं। छत्तीसगढ़ की शूटिंग खिलाड़ी श्रुति यादव ने कहा, “फैन पार्क की पहल शानदार है, यह हमें तरोताजा करने में मदद कर रहा है।”

 

यह भी पढ़ें 👉  "काशीपुर में सड़क सुरक्षा माह: नशा मुक्ति अभियान के तहत बाइक रैली का जोरदार आयोजन"

 

 

उत्तराखंड में हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर में भी ऐसे फैन पार्क संचालित किए जा रहे हैं, ताकि खेलों के साथ मनोरंजन का भी अनुभव दिया जा सके। यहां तक कि नैनीताल में, जहां कोई खेल इवेंट नहीं हो रहा, वहां भी राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के लिए फैन पार्क बनाया गया है।

 

 

 

 

मौली संवाद: खेल से जुड़े अहम पहलुओं पर संवाद

नेशनल स्पोर्ट्स विजन कॉन्क्लेव में मौली संवाद के तहत खिलाड़ियों को मोटिवेशन, न्यूट्रिशन, मेडिकल सपोर्ट, इंजरी रिकवरी, डोपिंग से बचाव जैसे विषयों पर जानकारी दी जा रही है। भारतीय हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल, एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज और पहलवान संग्राम सिंह जैसे दिग्गज इस पहल में अपने अनुभव साझा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शारदा कॉरिडोर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।

 

 

 

 

पंजाब की वुशु टीम के खिलाड़ी हरप्रीत और शिवम ने कहा, “यह आयोजन खिलाड़ियों के भविष्य के लिए बेहद लाभदायक है। हमें खेल के हर पहलू की गहरी जानकारी मिल रही है।”

 

 

 

12 फरवरी को मुक्केबाज निखत जरीन की होगी विशेष उपस्थिति

12 फरवरी को भारतीय स्टार मुक्केबाज निखत जरीन कॉन्क्लेव में शामिल होंगी। इसके अलावा, पूर्व एथलीट अश्विनी नचप्पा और ‘चक दे इंडिया’ फेम पूर्व हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी भी इस मंच पर खिलाड़ियों से संवाद करेंगे।

 

 

 

11 फरवरी को हल्द्वानी में भी एक दिवसीय स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा, जबकि देहरादून में यह कार्यक्रम 12 फरवरी तक चलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप: हरियाणा और उड़ीसा ने दर्ज की बड़ी जीत, दर्शकों में जबरदस्त उत्साह।

 

 

 

खिलाड़ियों को मिल रहा बेहतरीन माहौल

राष्ट्रीय खेलों के नोडल अधिकारी नीरज गुप्ता ने कहा, “हमारा प्रयास है कि खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा दी जाए, जिससे वे अपने प्रदर्शन को और निखार सकें।”

मुख्य आयोजकों के अनुसार, उत्तराखंड खेल आयोजन को यादगार बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। “हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी देवभूमि से बेहतरीन अनुभव लेकर जाए।”

 

 

 

राष्ट्रीय खेलों के इस भव्य आयोजन में जहां मैदान पर प्रतिस्पर्धा चरम पर है, वहीं फैन पार्क और मौली संवाद जैसी पहल खिलाड़ियों को नई ऊर्जा और मार्गदर्शन प्रदान कर रही हैं।