मोतीमहल स्कूल मे 132 बच्चो का दिमागी बुखार का टीकाकरण।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर प्रधान संपादक

रामनगर। नगर के मोतीमहल प्राईमारी व जूनियर हाईस्कूल मे स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा 123 बच्चो का दिमागी बुखार का टीकाकरण किया गया। गुरूवार को दोनो ही स्कूलो मे चले टीकाकरण कैम्प का शुभारंभ वार्ड सभासद रूबीना सैफी के प्रतिनिधि डॉ. जफर सैफी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मोतीमहल जूनियर मे लगे टीकाकरण कैम्प मे आगनबाड़ी केन्द्र संचालिका विनीता शर्मा की देखरेख मे आशा वर्कर रजनी चन्द्रा व एनएनएम सरोज आर्या के द्वारा 49 छात्र-छात्राओ को दिमागी बुखार के टीके लगाये गये।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मोहन कर घर से आभूषण चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार — रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

तथा इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि डॉ. जफर सैफी, मोतीमहल जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाचार्या ममता रानी, शिक्षक एसडी पांडे, राजकुमार यादव, चन्द्रा पाठक, भोजनमाता दीपा जोशी, निशा कश्यप मौजूद रही। मोतीमहल प्राईमारी स्कूल मे आशा वर्कर उषा शर्मा व एनएनएम कु. दीपा के द्वारा 74 छात्र-छात्राओ के टीकाकरण किया गया। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि डॉ. जफर सैफी, प्राईमारी की प्रधानाध्यापिका गरिमा ढोण्डियाल, शिक्षक भगीरथ जोशी, गीता रिखाड़ी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की कार्रवाई: गुमानपुर के दो अभियुक्त गिरफ्तार।

 

इधर टीकाकरण प्रभारी डॉ. प्रशांत कौशिक के अनुसार नगर व ग्रामीण क्षेत्रो के सभी सरकारी स्कूलो मे चरणबद्व तरीके से टीकाकरण कैम्पो का आयोजन किया जायेंगा।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर — रामनगर में जुआरियों पर शिकंजा, 29 गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *