मोटरसाइकिल चोरी की घटना का मुख़ानी पुलिस ने किया खुलासा, चोरी किये 02 मामले में 02 मोटरसाइकिल सहित एक युवक गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

मोटरसाइकिल चोरी की घटना का मुख़ानी पुलिस ने किया खुलासा, चोरी किये 02 मामले में 02 मोटरसाइकिल सहित एक युवक गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

1- दिनांक 07/04/24 को वादी अमित सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी मल्ला फतेहपुर लामाचौड मुखानी द्वारा अपनी मोटरसाइकिल यूके 04S 3749 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कटघरिया बाजार से चोरी करने के सम्बन्ध में दी गई शिकायत के आधार पर धारा 379 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक मनोज अधिकारी के सुपुर्द की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  चिकित्सकों को समाज की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

 

 

2- दिनांक 08/04/24 को वादी गोविंद पुत्र ख्याली निवासी बच्ची नगर नंबर 1 की के शिकायत के आधार पर उसकी मोटरसाइकिल UP25 BX 1409 सुपर स्प्लेंडर को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने सम्बन्ध में धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया व विवेचना अपर उप निरीक्षक सूरज सिंह के सुपुर्द की गई।

 

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद नैनीताल द्वारा घटना के *शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु पुलिस टीम* गठन के दिए निर्देश दिए गए।
अनुपालन में श्री प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चोरी में संलिप्त *योगेश कुमार मौर्य उम्र- 22 वर्ष पुत्र रामकुमार मौर्य* निवासी बसंत फुलेरा के खेत में जीआईसी कटघरिया के पीछे बजुनिया हल्दु थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष को *हैडाखान मंदिर से विठोरिया को जाने वाले रास्ते से मय वाहन मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस यूके 04S 3749 के साथ गिरफ्तार* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह ने की जनसुनवाई और विकास कार्यों की समीक्षा।

 

 

 

युवक से *पूछताछ* करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह *साप्ताहित हाट बाजार से भीड़ अधिक होने का फायदा* उठाकर बाइक चोरी करता है *एक और मोटरसाइकिल उसके द्वारा कटघरिया बाजार से चोरी की गई* है अभियुक्त के बताएं अनुसार एक अन्य मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर जो थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा आईएफआर नंबर 72/ 24 धारा 379 भादवि से संबंधित को *वसुंधरा कॉलोनी गुलजारपुर के पीछे से बरामद* की गयी।
उक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
*बरामदगी- 02 मोटरसाइकिल*

यह भी पढ़ें 👉  भीषण सड़क हादसा: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की दर्दनाक मौत।

 

 

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 मनोज अधिकारी
2- अ0उ0नि0 सूरज सिंह
3- हे0का0 उमेश जोशी
4- का0 पूरन सिंह