सोशल मीडिया में तमंचे का प्रदर्शन पड़ा एक युवक को भारी, रामनगर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

सोशल मीडिया में तमंचे का प्रदर्शन पड़ा एक युवक को भारी, रामनगर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर निर्देशो के पालन मे थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग एवम सोशल मीडिया में सतर्क दृष्टि रखते हुए रामनगर पुलिस टीम द्वारा *विक्रम सिंह नेगी उर्फ भड्डू* S/O इन्द्र सिंह नेगी R/O हिम्मतपुर ठोडियाल पो.अ. सिमलखलिया रामनगर जिला नैनीताल उम्र- 29 वर्ष को सोशल मीडिया में तमंचे के साथ अपनी फोटो का प्रदर्शन करने पर।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल इंडिया गोरखा एक्स-सर्विसमेन्स वेलफेयर एसोसिएशन की 75वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

 

 

 

विक्रम सिह को *एक अदद तमन्चा मय 01 जिन्दा कार0 315 बोर के गिरफ्तार* किया गया, जिस आधार पर थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  *तेज तर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद* *निर्णय से पूर्व जिला प्रशासन–पुलिस की संयुक्त कार्रवाई—सघन चेकिंग, सत्यापन अभियान, फोर्स व उपकरण तैयार, RPF की तैनाती और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

 

 

*पुलिस टीम –*
1- उ0नि0 तारा सिंह राणा,
2- हे0का0 अनिल चौधरी
3- कानि0 विपिन शर्मा