मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कुमाऊं में अतिवृष्टि के आसार होने के कारण वहां पर रेड अलर्ट जारी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
उत्तराखंड के कई हिस्सों में आने वाले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, कुमाऊं में अतिवृष्टि के आसार होने के कारण वहां पर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है और सुरक्षा के साथ-साथ आवश्यकतानुसार जरूरी उपाय अवश्य करने की सलाह दी गई है।देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है। इसे लेकर ऑरेंज और शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिन अतिवृष्टि की संभावना बनी हुई है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की आशंका है।