एसएसपी नैनीताल का सख्त रुख, विवेचना लंबित रखने पर 4 विवेचकों के विरुद्ध कार्यवाही।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बुधवार को जनपद के सभी विवेचकों का आदेश कक्ष लिया। विवेचनात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विवेचनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समीक्षा के दौरान लापरवाही पाए जाने पर उपनिरीक्षक हरजीत सिंह राणा और अपर उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह को निलंबित किया गया, जबकि उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस और उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा को लाईन हाजिर किया गया।
👉 एसएसपी के मुख्य निर्देश:
-
गुमशुदगी की विवेचनाओं में गंभीरता से कार्य किया जाए, लापरवाही करने पर दंडात्मक कार्यवाही होगी।
-
गुमशुदाओं से संबंधित सभी पोर्टलों पर डाटा अंकन और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
-
विवेचनाओं को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें, संवेदनशील होकर कार्य करें।
-
मा. न्यायालयों में लंबित प्रकरणों और पत्राचार को शीघ्र निस्तारित करें।
-
क्षेत्राधिकारी प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें और लापरवाही पर विवेचकों को अनुस्मारक भेजें।
-
विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु आवश्यक केस डायरी पर्चे व दस्तावेज समय से पूर्ण किए जाएँ।
-
न्यायालय में गवाही हेतु अनुपस्थित रहने या प्रकरणों में लापरवाही पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
एसएसपी ने सभी विवेचकों को स्पष्ट चेतावनी दी कि विवेचना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जवाबदेही तय की जाएगी।
आदेश कक्ष के दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ लालकुआँ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे सहित जिले के सभी विवेचक मौजूद रहे।
— मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस























