अपराध और हुड़दंग पर पुलिस की सख्ती: ऑपरेशन “रोमियो” में 261 अराजक तत्वों पर कार्यवाही, 37 वाहन सीज।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 20 जून 2025 (मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय)
महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर नैनीताल पुलिस ने “ऑपरेशन रोमियो” नाम से सख्त अभियान चलाया। SSP प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर 19 जून को पूरे जनपद में एकसाथ यह अभियान चलाया गया, जिसके तहत 261 अराजक तत्वों पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए ₹27,500 संयोजन शुल्क वसूला गया।

इस अभियान का नेतृत्व हल्द्वानी क्षेत्र में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र तथा नैनीताल क्षेत्र में एसपी क्राइम/यातायात श्री जगदीश चंद्र ने किया। सभी थाना/चौकी प्रभारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ मिलकर होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग, शराब सेवन, छींटाकशी जैसे कृत्यों में लिप्त तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की।
🚦 यातायात उल्लंघन पर भी कार्रवाई तेज़
साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 367 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर ₹1,09,500 का जुर्माना वसूला गया, जबकि 37 वाहन सीज किए गए और 16 लाइसेंसों के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई।
🔊 एसएसपी की अपील:
“जनपद में शांतिपूर्ण वातावरण और कानून व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम महिलाओं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्प हैं। आमजन से अपील है कि किसी भी असामाजिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।”
— प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल
🏷️ वैकल्पिक शीर्षक सुझाव:
-
ऑपरेशन “रोमियो” में पुलिस का एक्शन मोड — 261 अराजक तत्वों पर कसा शिकंजा
-
महिला सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस सख्त, सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंगियों पर बड़ी कार्रवाई
-
नैनीताल में ऑपरेशन “रोमियो” का असर — असामाजिक गतिविधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
-
ऑपरेशन “रोमियो”: SSP नैनीताल की मुहिम में 367 वाहन चालकों पर जुर्माना, 37 वाहन सीज
-
जनपद में अपराधियों की खैर नहीं — SSP की चेतावनी: कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं सहेंगे
