एसएसपी मीणा के निर्देश पर कार्रवाई – चोरगलिया पुलिस ने चैकिंग के दौरान 18.70 ग्राम स्मैक व 40 लीटर अवैध शराब की बरामदगी, 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

एसएसपी मीणा के निर्देश पर कार्रवाई – चोरगलिया पुलिस ने चैकिंग के दौरान 18.70 ग्राम स्मैक व 40 लीटर अवैध शराब की बरामदगी, 03 अभियुक्त गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी मीणा के निर्देश पर कार्रवाई – चोरगलिया पुलिस ने चैकिंग के दौरान 18.70 ग्राम स्मैक व 40 लीटर अवैध शराब की बरामदगी, 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी लालकुंआ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण और थाना प्रभारी चोरगलिया श्री दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में नशे व अवैध शराब की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भार्गवी रावत का जलवा — जीते तीन गोल्ड मेडल, नेशनल के लिए चयनित।

अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 18.70 ग्राम स्मैक और लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।


प्रकरण – 1

चोरगलिया थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को 18.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

  • अभियुक्त

    • जीवन सिंह बिष्ट पुत्र उदय सिंह बिष्ट, निवासी कटघरिया चौराहा, थाना मुखानी

    • महेंद्र सिंह अन्ना पुत्र मान सिंह अन्ना, निवासी ऊंचापुल, थाना मुखानी

  • बरामदगी – 9.24 ग्राम व 9.46 ग्राम स्मैक, वाहन संख्या UK04AL-1676

  • अभियोग – FIR संख्या 87/2025, धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट

यह भी पढ़ें 👉  नारीः शक्ति, मुस्कान और प्रदेश की सफलता”-मुख्यमंत्री  धामी

पुलिस टीम – उ0नि0 निधि शर्मा, हे0कानि0 मनजीत सिंह, हे0कानि0 जगदीश सिंह, कानि0 भारत भूषण, कानि0 अंकुश चन्याल


प्रकरण – 2

इसी दौरान पुलिस ने एक अन्य अभियुक्त को अवैध शराब के साथ दबोचा।

  • अभियुक्त – परमजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम बसगर, शक्तिफार्म, थाना सितारगंज, जनपद ऊधम सिंह नगर

  • बरामदगी – 83 पाउच (लगभग 40 लीटर) कच्ची शराब, वाहन संख्या UK06BF-5341

  • अभियोग – FIR संख्या 88/2025, धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम

यह भी पढ़ें 👉  एएचटीयू टीम ने स्पा सेंटर पर की छापेमारी, प्रिय मॉल में मचा हड़कंप।

पुलिस टीम – अ0उ0नि0 विजय सिंह राणा, कानि0 राजेश सिंह, कानि0 चंदन सिंह


👉 नैनीताल पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नशे और अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान की कड़ी है। जनपद में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।