हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, ADM के निर्देश – 4 दिन में हो कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर, जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों को लेकर जिला प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार को अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर मौके पर अवैध निर्माणों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान दो व्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण कराए जाने की पुष्टि हुई, जिस पर ADM ने गहरी नाराजगी जताई।
ADM विवेक राय ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चार दिन के भीतर अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
“जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा,” – विवेक राय, अपर जिलाधिकारी
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान समेत संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे लगातार क्षेत्रीय निरीक्षण करें और जरूरत पड़ने पर बुलडोजर की कार्रवाई से भी पीछे न हटें।
जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे वैध प्रक्रिया से ही निर्माण कार्य करें और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से बचें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
