निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थको ने किया रामनगर से संजय नेगी की जीत का किया दावा।

ख़बर शेयर करें -

नाजिम कुरैशी –  संवाददाता 

मालधन – निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थको ने किया रामनगर से जीत का दावा, विधानसभा चुनाव की प्रचार समय सीमा जैसे जैसे समापन की ओर बढ़ रही हैं, वैसे – वैसे चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा हैं। इसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी संजय नेगी के समर्थको ने रामनगर विधानसभा सीट को जीतने का दम भरते हुये संजय नेगी के समर्थन में मालधन में तेजी से डोर टू डोर प्रचार प्रसार करते हुए संजय नेगी के समर्थकों ने भाजपा और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

 

वही राहुल कांडपाल क्षेत्र पंचायत सदस्य ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार की जो नाकामियां हैं। आज हम उनको गिनवाने का काम कर रहे है संजय नेगी जी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा हैं। और हम जीत की ओर बढ़ रहे है साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को महेंद्र पाल को बाहरी बताते हुए रामनगर में स्थानीय प्रत्याशी ना देने का भी आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *