“अल्मोड़ा में आकाशीय तबाही: अचानक बादलों के फटने से घरों में मलवा और हाईवे पर बंदिश”

ख़बर शेयर करें -

“अल्मोड़ा में आकाशीय तबाही: अचानक बादलों के फटने से घरों में मलवा और हाईवे पर बंदिश”

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

 

अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बुधवार रात के अचानक बादलों के फटने से एक अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के कारण कई घरों में मलवा घुस गया और कई मकानों में दरारें पैदा हुईं। इसके बाद अल्मोड़ा-बागेश्वर हाईवे को जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया। यह घटना से ग्रामीणों में भयानक आतंक फैल गया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने सूदखोर से छुड़ाई महिला की कार

 

बारिश एक घंटे तक जोरदार रही, जिससे लोगों को कई तरह के नुकसान हुए। कुछ घरों में मलवा भर गया और कुछ में दरारें पड़ीं। लोगों के सामान भी मलवे और पानी से नष्ट हो गए। बारिश के बाद, लोग अपने घरों की ओर लौटे। मलवे के कारण अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे भी बंद हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ के दीदार से अभिभूत हुए मुख्य न्यायाधीश।

 

 

कई वाहन भी मलवे में फंसे रहे। इस घटना से छेत्र की साईं और कोसी नदी भी उफान पर आ गई। प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बांग्लादेश सरकार की निंदा, भारत सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील।