दिल्ली विस्फोट के बाद नैनीताल में हाई अलर्ट, डीएम ललित मोहन रयाल ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के दिए निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल, 10 नवम्बर 2025 (सूवि)।
दिल्ली में आज सायं हुए विस्फोट की घटना के बाद नैनीताल जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला मजिस्ट्रेट ललित मोहन रयाल ने जनपद में हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

डीएम रयाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी तथा जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को पूर्ण सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद की सीमाओं, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
डीएम ने कहा कि संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और हर संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस या प्रशासन को दें ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।

























