पांच की हत्या कर फिर की खुदकुशी, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

ख़बर शेयर करें -

पांच की हत्या कर फिर की खुदकुशी, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

मैनपुरी के किशनी गांव के गोकुलपुर अरसारा में शनिवार की सुबह बड़े भाई ने दो छोटे भाइयों, नवविवाहित बहू, भाई के दोस्त सहित पांच लोगों की फरसा से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी और मामी पर भी हमला किया। लेकिन दोनों किसी तरह बच गईं। पिता ने रोका तो उनके हाथ में भी फरसा मार दिया। वह भी घायल हुए हैं।

 

हत्याओं को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पिता ने कहा कि कर्ज न चुका पाने पर मानसिक रूप से परेशान था, इसीलिए हत्याकांड को अंजाम दिया है। हत्याकांड से गोकुलपुर गांव दहल गया। एडीजी और आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली। एडीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि जब तक घायलों को होश नहीं आ जाता तब तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुर अरसारा निवासी सुभाष चंद्र के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा शिववीर यादव (28) पुणे में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। भाई सोनू की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था। जनपद इटावा के गांव गंगापुर से भाई की बरात बहू सोनी (20) को विदा करा कर शुक्रवार को घर लौटी थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

दिन भर शादी की रस्में चलीं, रात को एक बजे तक डीजे बजा और खूब नाच गाना हुआ। इस बीच शिववीर ने कोल्डड्रिंक भी पिलाई। इसके कुछ देर बाद ही सभी लोग सोने के लिए चले गए। शिववीर ने छत पर सो रही नवविवाहित बहू सोनी पर फरसा से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पास ही सो रहे उसके पति मझले भाई सोनू (24) पर फरसा से कई वार कर हत्या कर दी।
सुभाष यादव ने अपने मृत बेटे शिववीर के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि उनके बेटे ने कई धंधे किए , लेकिन सभी में उसे घाटा हुआ।बेटे ने पत्नी, बहन के जेवर और जमीन गिरवी रखकर ऋण लिया था। कुछ अन्य लोगों का भी उधार था। इसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसी कारण उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची पुलिस ने मकान की गहनता से तलाशी ली। इस दौरान वारदात में प्रयुक्त फरसा मिल गया। इसके बाद घटनास्थल के पास ही पुलिस को आरोपी का तमंचा भी मिल गया। थानाध्यक्ष कुर्रा अमित सिंह ने एक कमरे से एक कुल्हाड़ी भी बरामद की। उस पर भी खून के निशान नजर आ रहे थे। पुलिस ने तीनों शस्त्रों को कब्जे में लेकर जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *