जनपद नैनीताल के बाद ऊधमसिंह नगर में भी नशे के कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई – मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद।

जनपद नैनीताल के बाद ऊधमसिंह नगर में भी नशे के कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई – मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद।
ख़बर शेयर करें -

जनपद नैनीताल के बाद ऊधमसिंह नगर में भी नशे के कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई – मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

किच्छा (ऊधमसिंहनगर)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” अभियान को धरातल पर उतारने के लिए पुलिस व औषधि नियंत्रक विभाग की संयुक्त टीम लगातार एक्शन में है। नैनीताल जिले के बनभूलपुरा में कार्रवाई के बाद अब ऊधमसिंहनगर जिले में भी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार”: उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री धामी की जनसेवा पहल।

संयुक्त छापेमारी
21 सितम्बर को आईजी कुमाऊँ मण्डल एवं स्वास्थ्य सचिव के आदेश पर औषधि नियंत्रक विभाग, SOTF कुमाऊँ और थाना पुलभट्टा पुलिस की टीम ने कब्रिस्तान रोड, इन्द्रानगर किच्छा स्थित दो मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की।

  • पहले स्टोर पर अनियमितताओं के चलते नोटिस जारी किया गया।

  • दूसरे स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएँ बरामद हुईं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में यूसीसी लागू, विवाह पंजीकरण में ऐतिहासिक उछाल।

बरामदगी

  • Tramadol : 1875 कैप्सूल

  • Alprazolam : 429 टैबलेट

  • Codeine Syrup : 57 बोतल (100ml)

स्टोर स्वामी मोहम्मद आरिफ पुत्र अकबर शाह, निवासी वार्ड-20, इंदिरानगर सिरौली पुलभट्टा कोई वैध दस्तावेज अथवा लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।

कड़ी कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ NDPS Act, 1985 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  **कुमाऊँ की नारियों, देवी-देवताओं और लोकसंस्कृति पर आपत्तिजनक बयान से उबाल, पुलिस को सौंपी गई तहरीर, मुकदमा दर्ज।

संयुक्त टीम

  • वरिष्ठ औषधि निरीक्षक : नीरज कुमार

  • औषधि निरीक्षक : निधि शर्मा, शुभम कोटनाला

  • थाना पुलभट्टा पुलिस : उ0नि0 दिनेश भट्ट, का0 महेन्द्र बिष्ट

  • SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र

अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि “नशे के सौदागर सावधान – अब कोई ढिलाई नहीं। ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड की ओर एक और सख्त कदम।”