बच्चों को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक शख्स ने अपनी बीवी की गला दबाकर हत्या कर दी।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

मुजफ्फरनगर के रतनपुरी में बच्चों को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक शख्स ने अपनी बीवी नर्गिस (26) की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारोपी पति नईम ने थाने पहुंचकर जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  डायल 112 पर झूठी फायरिंग की सूचना देना पड़ा भारी, भीमताल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर की कार्रवाई।

 

रतनपुरी के रहने वाले मजदूर नईम अली का निकाह तीन साल पहले शामली के न्यामतुल्लापुर गांव की रहने वाली नर्गिस पुत्री साबिर अली के साथ हुआ था। मंगलवार देर शाम नईम मजदूरी कर घर वापस लौटा तो नईम की अपनी पत्नी से बच्चों को पीटने को लेकर कहासुनी हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल का नशा तस्करों पर करारा वार—हल्द्वानी में XUV700 से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

 

दोनों में झगड़ा होने लगा। इसी बीच नईम ने नर्गिस का गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद नईम ने खुद थाने पहुंचकर पत्नी की हत्या करने की जानकारी पुलिस को दी। उसने कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्यारोपी पति नईम को हिरासत में ले लिया। घटना के समय अन्य परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। परिवार में दो बच्चे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *