कैंटीन टेंडर में अनियमितताओं का आरोप — ग्रामीणों ने रेंजर को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

ख़बर शेयर करें -

कैंटीन टेंडर में अनियमितताओं का आरोप — ग्रामीणों ने रेंजर को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर। फाटो जंगल सफारी गेट, मालधन चौड़ में आज दोपहर 1 बजे क्षेत्रवासियों द्वारा रेंजर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन का उद्देश्य तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा निकाले गए फाटो सफारी जोन कैंटीन के टेंडर का विरोध करना है।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह टेंडर नियमों के विरुद्ध है तथा इसकी शर्तें इतनी जटिल हैं कि स्थानीय लोग भाग नहीं ले सकते। पूर्व में डीएफओ से अनुरोध किया गया था कि यह कैंटीन स्थानीय महिला समूह या बेरोजगार युवाओं को दी जाए ताकि उन्हें रोजगार का अवसर मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि टेंडर प्रक्रिया रद्द नहीं की गई या नियमों में संशोधन नहीं हुआ, तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। ज्ञापन कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, महिला समूह, क्षेत्रीय युवा और संगठन प्रतिनिधि शामिल होंगे।