वन विभाग के साथ भी जालसाजी, फर्जी रिलीज आदेश बनाकर छुड़ा ले गए सीज डंपर।  

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठोर – प्रधान सम्पादक

काशीपुर – वन क्षेत्राधिकारी के फर्जी हस्ताक्षरों से जुड़ा हुआ है। वन विभाग के सीओ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर धोखाधड़ी कर फर्जी कागजात तैयार करने और फर्जी रिलीज आदेश बनाकर सीज डंपर को धुडा ले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तराई पारिधी वन प्रभाग रामनगर के वन विभाग के सीओ ललित आर्य ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पुलिस ने एक डंपर संख्या यूपी 22 एटी 6032 को अवैध खनन में सीज कर आई आईं एम के प्रगाण कुडेश्वरी में लाकर खड़ा किया था। इसके बाद जरुरी कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी बोले — सतत विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में उत्तराखंड बनेगा मॉडल स्टेट

 

बीट प्रभारी द्वारा वाहन का भौतिक सत्यापन करने के बाद मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच वन दरोगा ब्रजेश शर्मा को दी गई थी। जांच अधिकारी ने पांच अप्रैल को वाहन मालिक से सम्पर्क किया करने की कोशिश की। जिसके बाद जांच अधिकारी आई आई एम परिसर में पहुंचे तो उक्त सीज डंपर नादारद पाया गया। पूछताछ में पता चला कि कुडेश्वरी पुलिस चौकी ने वन विभाग की ओर से वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर कार्यलय के आदेश दिखाकर डंपर को वाहन स्वामी 24 मार्च को ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

 

जांच पड़ताल करने पर उक्त दस्तावेज फर्जी पाए गए। इन दस्तावेजों में सीओ वन विभाग के जाली हस्ताक्षर भी किए गए थे।वाहन स्वामी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420,467,468,471 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *