उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रुद्रपुर – ऊधम सिंह नगर में नशें के कारोबारियो के लगातार कारवाई जारी है। वरिष्ठ पुलिस डॉ मंजूनाथ टीसी और पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन परवेज़ अली के निर्देशन पर ऊधम सिंह नगर की एडीटीएफ की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को नशें के 120 इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नशे के कारोबारियों के लिए खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए टीम ने बीती तीन मार्च को नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत रम्पुरा से 120 नशीले इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया कर कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा संख्या 212/2022 धारा 8/21/22/9 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
एडीटीएफ पुलिस टीम की पकड़ आया यह आरोपी लंबे समय से नशीले इंजेक्शनों का काला कारोबार करता था। इस आरोपी ने अपना नाम पता करन उर्फ करना पुत्र मोहनलाल निवासी सुदामा पार्क रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर बताया है। 32 वर्षीय यह आरोपी पिछले लंबे समय से नशीले इंजेक्शनों का काला कारोबार करता था।। गिरफ्तार करने वाली टीम में सिपाही आसिफ हुसैन सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं।









