भतरोंजखान से भिकियासैंण आ रही एक अल्टो संख्या यूके01 बी 3791 पनपोला से एक किमी पहले 150 मीटर खाई में जा गिरी।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक 

भिकियासैंण- भतरोंजखान से भिकियासैंण आ रही एक अल्टो संख्या यूके01 बी 3791 पनपोला से एक किमी पहले 150 मीटर खाई में जा गिरी, जिसमें सवार कैलास उप्रेती पुत्र मथुरा दत्त निवासी मुनानी गंभीर रूप से घायल हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने नैनीताल में मॉर्निंग वॉक के दौरान जनता से की मुलाकात, नैना देवी मंदिर का निरीक्षण

 

जिन्हे सीएचसी भिकियासैंण ले जाया गया, जहां डाक्टरों प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी भेज दिया। कैलाश उप्रेती पुत्र मथुरा दत्त गांव मुनानी वर्तमान में रानीखेत पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं। स्थानीय पुलिस व नगरवासियों ने घायल की काफी मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *