उत्तरकाशी में 110 करोड़ की योजनाओं की घोषणा: शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार हेतु बड़े कदम – डॉ. धन सिंह रावत।

उत्तरकाशी में 110 करोड़ की योजनाओं की घोषणा: शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार हेतु बड़े कदम - डॉ. धन सिंह रावत।
ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी में 110 करोड़ की योजनाओं की घोषणा: शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार हेतु बड़े कदम – डॉ. धन सिंह रावत।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 110 करोड़ रुपये की लागत से कई योजनाओं की घोषणा की है। इनमें भटवाड़ी में उप जिला अस्पताल की स्थापना और चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का निर्माण शामिल है। चिन्यालीसौड़ में विद्यालय के निर्माण के लिए 41 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गई है, जिसमें पहले चरण के तहत साढ़े दस करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा महिला सुरक्षा को लेकर एक्शन, हुड़दंगियों पर प्रहार: चला "ऑपरेशन रोमियो", 58 मनचलों को गिरफ्तार कर लगाई अकल ठिकाने।

 

 

डॉ. रावत ने यह भी बताया कि राज्य को 2025 तक टीबी मुक्त और ड्रग-फ्री बनाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए ब्लॉक स्तर पर डिग्री कॉलेज स्थापित करने और सभी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर तक सभी विद्यालयों में शिक्षक तैनात कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नेकी की दीवार ने सामुदायिक मदद के संकल्प के साथ मनाया घिल्डियाल का जन्मदिन।

 

 

स्वास्थ्य के क्षेत्र में 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट और 10 डायलिसिस यूनिट उत्तरकाशी जिला अस्पताल में स्थापित किए जा रहे हैं, साथ ही पुरोला में 50 बेड के उप जिला अस्पताल के निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कुमाऊँ द्वार महोत्सव का शुभारंभ: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सांस्कृतिक विरासत को संजोने की अपील"

 

 

यह घोषणाएं हिटाणू में श्रीमती मंजीरा देवी विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गईं, जहां दिव्यांगतामुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत 65 दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए गए।