जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने उप निर्वाचन के दृष्टिगत शहर के विभिन्न मतदान बूथों को निरीक्षण किया।

ख़बर शेयर करें -

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने उप निर्वाचन के दृष्टिगत शहर के विभिन्न मतदान बूथों को निरीक्षण किया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

बागेश्वर 29 अगस्त, 2023 जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मंगलवार को उप निर्वाचन के दृष्टिगत शहर के विभिन्न मतदान बूथों को निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम जिला उद्योग केंद्र में बने बूथ के साथ ही उद्यान विभाग की नर्सरी, जिला पंचायत व सैनिक विश्राम गृह बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैंप बनाने, पर्याप्त रोशनी व्यवस्था के साथ ही बूथों में मतदाताओं की संख्या आदि के बारे में सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी से जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिजर्व में अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस: जागरूकता कार्यक्रम और संरक्षण की दिशा में कदम

 

 

उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दिवस से पूर्व बूथों पर पर्याप्त कुर्सी एवं टेबल व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय।

यह भी पढ़ें 👉  *आम लोगों को सुलभ हो स्वास्थ्य सेवाएंः डॉ. धन सिंह रावत* *विभाग में लम्बे समय से रिक्त पदों को शीघ्र भरें अधिकारी*

 

 

निरीक्षण के दौरान सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी दीपिका आर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह मौजूद थे।

जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।