वन विभाग की अपील, वनाग्नि की घटनाओं की सूचना के लिए टोल-फ्री नंबर किये जारी।

ख़बर शेयर करें -

वन विभाग की अपील, वनाग्नि की घटनाओं की सूचना के लिए टोल-फ्री नंबर किये जारी।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार आगमन — गन्ने का भाव बढ़ाने पर किसानों ने किया भव्य स्वागत।

 

 

वन संरक्षक डा0 विनय भार्गव ने बताया कि जनपद में शनिवार को तीनों डिवीवजों में वन प्रभाग रामनगर, हल्द्वानी एवं नैनीताल में वनाग्नि की घटना व सूचना प्राप्त नही हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

 

उन्होने स्थानीय जनता से अपील की है कि वन क्षेत्र में कोई भी अग्नि दुर्घटना होने पर विभागीय टोल फ्री नम्बर 18001804141, आपदा कन्ट्रोल रूम 05942-231179, पश्चिमी वृत्त 05946-220003 एवं दक्षिणी वृत्त 05946-235452 पर सूचना दे सकते हैं।