मोहर्रम को लेकर थाना प्रागड़ में अमन समिति की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, 1 जुलाई 2025
आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति, सौहार्द और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आज थाना प्रागड़ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी रामनगर ने की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामनगर, तहसीलदार, नगरपालिका अध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक रामनगर सहित अमन कमेटी, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने की मांग उठाई। उन्होंने अपील की कि मोहर्रम के दौरान बिजली न काटी जाए ताकि ताजियों के जुलूस में कोई बाधा न आए। साथ ही, बिजली और डिश टीवी के तारों को ऊंचा किए जाने की आवश्यकता जताई गई, जिससे ताजियों की सुरक्षित आवाजाही में कोई अड़चन न हो।
प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी समुदायों से अपील की कि वे शासन और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करें और मोहर्रम पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जहां सभी पक्षों ने पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संकल्प लिया।

