रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

चौकी पिरूमदारा पुलिस ने 84 पाउच अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुए मय मो0सा0संख्या UK04 5282 (HF Deluxe) के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार जनपद पुलिस द्वारा शराब अवैध खरीद-फरोख्त के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 01 अगस्त 2022 को गश्त के दौरान एक व्यक्ति अर्जुन सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी ग्राम थारी,पो0हलदुआ, पिरूमदारा,।
रामनगर जनपद नैनीताल को 84 पाउच कच्ची शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। चूंकि उक्त व्यक्ति द्वारा कच्ची शराब लेकर आ रहा था जिसे दौराने गश्त पंचायत घर राजपुरा के पास 84 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध कोतवाली रामनगर पर FIR.NO. 305/22, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम में
कानि0 प्रयाग कुमार
कानि0 विनोद कुमार
