ग्राहक बनकर आई महिला ने दुकानदार के हजारों रुपए के ज़ेवर चुरा लिए।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

बाजपुर- सोने और चांदी के आभूषण की दुकान पर ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने दुकानदार को गच्चा देकर करीब साठ हजार रुपए की सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर दुकानदार को पता चला कि उसकी दुकान से हजारों के ज़ेवर चुरा लिए गए हैं। पीड़ित दुकानदार ने तुरंत कोतवाली पुलिस को इस मामले की सूचना दी। वही उसने चोर महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर महिलाओं की खोजबीन शुरू कर दी है। सोमवार को वार्ड नंबर तीन रामाश्रम रोड़ स्थित महावीर ज्वैलर्स की दुकान पर दोपहर बाद एक महिला और एक युवती ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंची। उन्होंने नाक के फूल व अंगूठी खरीदने की इच्छा जाहिर करते हुए दुकानदार सुनीता जैन ने सामान दिखाना शुरू कर दिया। कुछ देर तक ज्वैलरी देखने के बाद पसंद न आने पर वहां दुकान से चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

उनके जाने के बाद सुनीता ने सामान का मिलान किया तो उसमें नाक के फूलों का पूरा पत्ता व अंगूठी सहित करीब साठ हजार रुपए का सोना गायब पाया। जिसके बाद उनके पैरों से जमीन खिसक गई। तुरंत उन्होंने दुकान से बाहर निकल कर महिलाओं को देखा लेकिन जब तक दोनों महिलाएं विलुप्त हो चुकी थी। वही सुनीता के पुत्र विशेष जैन ने बताया कि उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को इस मामले की सूचना दी जिसके चलते स्थानीय चौकी प्रभारी भगवान गिरी गोस्वामी पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

पुलिस ने आरोपी महिलाओं की खोजबीन की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। पुलिस सीसीटीवी में कैद हुई आरोपित महिलाओं की पहचान कर उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वही वार्ड सभासद जगजीत सिंह का कहना है कि सोमवार को सप्ताहिक हाट बाजार लगती है और लगभग हर बाजार के दिन कोई न कोई छुटपुट चोरी की घटना होती है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बाजार के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों को सिविल वर्दी में डियूटी लगाने की मांग की थी। ताकि चौकसी बरती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *