कला संकाय प्रतिनिधि के रूप में आइसा नगर कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्राची बंगारी निर्विरोध निर्वाचित हूई।

ख़बर शेयर करें -

कला संकाय प्रतिनिधि के रूप में आइसा नगर कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्राची बंगारी निर्विरोध निर्वाचित हूई।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर – 20 साल बाद एक बार फिर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने पी एन जी पी जी महाविद्यालय छात्र संघ में जगह बनाने में सफलता पाई है। कला संकाय प्रतिनिधि के रूप में आइसा नगर कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्राची बंगारी निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं। इस पद हेतु एकमात्र प्राची बंगारी द्वारा भरे गए पर्चे को कालेज प्रशासन ने वैध घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में प्राची बंगारी ने कहा वे कालेज में शैक्षणिक माहौल बनाए जाने के लिए संघर्षरत रहेंगी साथ ही दूरस्त क्षेत्रों से आने वाले छात्र छात्राओं को बस किराए में छूट दिए जाने, छात्रा कॉमन हॉल बनाने, नवीनतम पुस्तकें छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराने समेत अन्य मुद्दों पर छात्र हित में काम करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

 

 

 

प्राची ने कहा आइसा छात्र छात्राओं के बीच धार्मिक और जातीय विभाजन पैदा करने के खिलाफ हैं। इसलिए अध्यक्ष पद पर एन एस यू आई।के ललित कड़ाकोटी का समर्थन करते हुए अन्य पदों पर भी आइसा ऐसे प्रत्याशियों को समर्थन करेगा जो छात्र हितों के लिए प्रतिबद्ध हों।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

 

इस दौरान आइसा नगर अध्यक्ष सुमित, नगर सचिव हेमा जोशी, रेखा आर्य,शबनम, नेहा आर्य, हिमानी, अमन आदि शामिल रहे।

सुमित
नगर अध्यक्ष
आइसा रामनगर