नदी के किनारे बैठी महिला का पांव फिसलने से वह नदी में जा गिरी, पति ने लगा दी छलांग, युवती मिली युवक की तलाश जारी।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

कुल्लू- सतलुज नदी के किनारे बैठी महिला का पांव फिसलने से वह नदी में जा गिरी। साथ में बैठे पति ने पत्नी को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी जिस कारण वह नदी में बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस को दिए बयान में ब्रौ में रह रही नेहा पंडित पत्नी आर्यन कुंबर निवासी विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश ने बताया कि वह अपने पति आर्यन कुंबर के साथ करीब एक सप्ताह से ब्रौ में किराये के मकान में रह रही थी। शादी करीब एक साल पहले आर्यन कुंबर निवासी नई बस्ती बेगम बजार, पुलिस थाना शाहिनायत गंज, हैदराबाद हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

 

आर्यन कुंबर शिवम होटल ब्रौ में शेफ का काम करता था। 16 अप्रैल को शाम करीब 5.30 बजे दोनों सतलुज नदी के किनारे एक पत्थर पर बैठे थे। इस दौरान पांव फिसलने से वह नदी में गिर गई। पति आर्यन कुंबर बचाने के लिए नदी में कूद गया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

नेहा को सतलुज नदी से रामपुर की तरफ से कुछ युवकों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन नेहा को बचाते हुए एक युवक सुनिल शर्मा पानी में डूब गया जिसकी मौत हो गई। उधर नेहा पंडित का पति आर्यन कुंबर अभी तक भी सतलुज नदी में नहीं मिला है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *