आशीष मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल बेलपोखरा में हाई स्कूल के छात्र और छात्राओं ने रचा इतिहास।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आशीष मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल बेलपोखरा की हाई स्कूल की छात्रा हरनील कौर d/o सुरेन्द्र कुमार ने 92.6%, अंशिता तिवारी d/o ब्रजेंद्र कुमार ने 81% , कार्तिक तिवारी s/o स्वo गिरीश चन्द्र ने 79.6% से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक तारादत्त सत्यवली, प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति एवं समस्त शिक्षिकाओं ने विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षाफल और बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी ।