अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत।

ख़बर शेयर करें -

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

19 अप्रैल की सुबह करीब पांच बजे अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने पति और बच्चों के साथ बहन की बेटी की शादी में शामिल होने दिल्ली जा रही थीं।गोरई निवासी करीब 40 वर्षीय केला देवी पत्नी सत्ते सिंह पति व तीनों बच्चों के साथ अपनी बहन की बेटी में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट जारी 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

 

 

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उनका बेटा टिकट लेने गया। उधर केला देवी शौच करने के लिए दूर अंधेरे में रेलवे पटरी की ओर चली गईं। काफी देर तक न लौटने पर पति और बच्चे उनकी तलाश करते हुए उसी दिशा में पहुंचे जिधर वह गई थीं तो पटरी पर उनका शव पड़ा था।

आशंका है कि इसी दौरान निकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में वह आ गईं। उनका शव देखते ही परिवार वाले दहाड़ मारकर रोने लगे तो प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री सहित जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंच गए। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।