अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमृतसर वीरवार में को 125 यात्रियों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद शुक्रवार को भी इटली से लौटे 175 यात्री संक्रमित मिलने से अफरा-तफरी के साथ एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया। रोम से एयरपोर्ट पर शाम को पहुंची इस फ्लाइट में तकरीबन 300 यात्री सवार थे। इनमें से अब तक 190 पाजिटिव पाए गए हैं। अभी सभी संक्रमित एयरपोर्ट पर ही हैं। पाजिटिव रिपोर्ट होने वाले यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया। उनका तर्क था कि वे इटली से कोविड टेस्ट करवाकर आए थे, जिसमें वे कोरोना नेगेटिव थे। यहां आकर उनकी रिपोर्ट पाजिटिव कैसे हो गई। इस पर यात्रियों व स्वास्थ्य विभाग के बीच गतिरोध जारी जारी है।

इससे पहले वीरवार को रोम से ही आए 125 यात्री संक्रमित मिले थे। सवाल यह है कि इन लोगों के पास इटली से कोरोना नैगेटिव की रिपोर्ट है तो ये भारत में पाजिटिव कैसे रिपोर्ट हुए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इटली में बोगस रिपोर्ट दी जा रही है। वहां इनका टेस्ट नहीं हो रहा। इटली में कोरोना का प्रकोप तीव्र गति से बढ़ रहा है। इसी कारण इटली से बाहर जाने वाले लोगों को नेगेटिव घोषित कर भेजा जा रहा है। ये तथ्य भी सामने आए हैं कि इटली सरकार द्वारा कोरोना संक्रमितों को भारत भेजा जा रहा है ताकि उन्हें उनका उपचार न करना पड़े।























