बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं के सामने गिरा पहाड़, बाल-बाल बचे श्रद्धालु।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के रास्ते पर ग्लेशियर गिरने से यात्रा रोक दी गई थी। वहीं गुरुवार शाम को बद्रीनाथ धाम जा रहे श्रद्धालु भी बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। दरअसल जोशीमठ से पहले एक पहाड़ अचानक दरक कर बदरीनाथ जाने वाले हाईवे NH-58 पर गिर गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के वाहनों की कतार हाइवे पर लगी हुई थी। गनीमत ये रही कि वाहन थोड़ा पीछे थे, कहीं आगे होते तो वो मलबे की चपेट में आ जाते और अलकनंदा नदी में गिर जाते।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 

 

वहीं अब इस भयानक हादसे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा. जिसने भी इसे देखा उसका कलेजा कांप गया. बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो किसी श्रद्धालु ने अपने मोबाइल से बना लिया था. फिलहाल मलबा हटाने के लिए हाईवे पर आवागमन ठप कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां सैकड़ों श्रद्धालु फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिव्यांगता जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित, 25 बच्चों का चयन

 

 

दरअसल ये दिल दहला देने वाला हादसा नेशनल हाईवे-58 पर हेलन नाम की जगह जो पीपलकोटी से जोशीमठ के बीच मौजूद है, वहां हुआ था. बता दें कि हेलन भी जोशीमठ क्षेत्र में ही आता है. यहां पहले से पूरा शहर धंसने की कगार पर है. जोशीमठ के धंसने की चर्चा विश्व स्तर पर हुई। जानकारी के मुताबिक पहले से ही चारधान यात्रा के दौरान हजारों वाहन यहां से गुजरने के कारण भूस्खलन की आशंका जताई जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *