रोशनी पाण्डेय -सह सम्पादक

रुद्रपुर पंतनगर के सिडकुल क्षेत्र में इटरार्क मजदूर कामगार संगठन के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कंपनी प्रबंधन पर शनिवार की रात चार दर्जन मशीने चोरी छिपे कंपनी से बाहर भेजने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने माल बाहर भेजने के लिए कंपनी पर रात को उसे कहीं और स्थांतरित करने और यहां कंपनी को बंद किए जाने का आरोप लगाया। वही श्रमिकों ने रविवार को कपनी के बाहर आयोजित एक श्रमिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शनिवार की रात रात्रि शिफ्ट के श्रमिकों को बी शिफ्ट की डियूटी के लिए प्रबंधन ने उन्हें बुलाया और रात्रि शिफ्ट में काम नहीं करने दिया।
वही रात को पांच गाड़ी कच्चा माल व मशीनरी कंपनी से बाहर असवेधनिक रुप से भेजें दी गई। इसके अलावा रात को मशीनों को बाहर जाने की जानकारी जब उन्हें मिलीं तो संगठन के सदस्यों कंपनी जा पहुंचे। जिससे कंपनी प्रबंधन का षड्यंत्र नाकाम हो गया। वही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। दलजीत सिंह ने कहा कि प्रबंधन चोरी छिपे कंपनी बंद करने का षड्यंत्र कर रहा है।18 फरवरी को कंपनी प्रबंधन ने नोटिस बोर्ड पर एक माह में कंपनी बंद कर देने की सूचना भी लगा दी है।
संगठन मंत्री सौरभ कुमार ने कहा कि कंपनी बंद होने के कारण हजारों मजदूर बेरोजगारी की आग में झोंक दिया जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन से की गई है। श्रमिकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो श्रमिक आंदोलन करेंगे। मौके पर रंजीत सिंह, विनोद कुमार, बिन्नी राम, दर्शन सिंह, राहुल, विकास शर्मा, देवेंद्र सिंह,कुनाल यादव सहित दर्जनों श्रमिक मौजूद थे।
