पटरानी के जंगल में रास्तें में आया बाघ,ढेला स्कूल के बच्चों को भेजा वनकर्मियों की सुरक्षा में…

ख़बर शेयर करें -

पटरानी के जंगल में रास्तें में आया बाघ,ढेला स्कूल के बच्चों को भेजा वनकर्मियों की सुरक्षा में…

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

राजकीय इंटर कालेज ढेला में पटरानी से आकर पढ़ने वाले बच्चों को बाघ के डर से वनकर्मियों की सुरक्षा में घर को भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर सख्ती, नगर निगम की टीम ने की कार्रवाई।

 

 

ढेला इंटर कालेज के अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल के अनुसार आज दोपहर में एक पटरानी महिला अभिभावक का फोन आया कि महेश आर्य नामक एक पटरानी निवासी ढेला होटल में अपनी ड्यूटी को जा रहे थे रास्ते में बाघ आ गया,जो काफी देर तक हटा ही नहीं।महेश आर्य को वापस पटरानी लौटना पड़ा।जहां से महिला अभिभावक द्वारा शिक्षक नवेंदु मठपाल को सूचना दे बच्चों की सुरक्षा के बाबत कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध आरामशीन कटरों पर वन विभाग का शिकंजा, दो कटर सीज।

 

 

ढेला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्रीराम यादव द्वारा तत्काल ढेला रेंजर नवीन पांड को स्थिति से अवगत कराया गया। उनके द्वारा वन दरोगा नवीन पपने के साथ वन कर्मियों को भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, 2 शातिर चोर गिरफ्तार

 

 

 

बच्चों को छुट्टी के बाद CTR की विभागीय गाड़ी में ढेला से पटरानी ले जाया गया।रेंजर पांडे ने कहा है स्थिति की नाजुकता को देखते हुए भविष्य में भी बच्चों को पूर्ण सुरक्षा में ढेला इंटर कालेज लाया, ले जायेगा।