भीमताल पुलिस ने मेले में बिछड़े 03 नन्हें बच्चों को सकुशल उनके परिजनों से मिलाया, परिजनों ने जताया आभार।

ख़बर शेयर करें -

भीमताल पुलिस ने मेले में बिछड़े 03 नन्हें बच्चों को सकुशल उनके परिजनों से मिलाया, परिजनों ने जताया आभार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भीमताल में चल रहे हरेला मेला को सकुशल संपन्न* कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
उक्त मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष* के नेतृत्व में भीमताल पुलिस टीम द्वारा हरेला मेला में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल का "ऑपरेशन रोमियों" एवमं नशे के विरुद्ध अभियान की धड़-पकड़ है जारी।

 

 

उक्त मेले में *09 वर्षीय बालक, 05 वर्षीय बालिका एवम 09 वर्षीय बालिका जो कि जो कि हरेला मेले में खो गए थे*, जिसे खोया पाया केन्द्र में ड्यूटीरत कर्मचारी गणो द्वारा *खोजकर उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द* किया गया। परिजनों द्वारा भीमताल पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।