उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा से है। किच्छा में बदमाशों ने राइस मिल पर धावा बोलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड के माध्यम से जांच एवं बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार की सुबह तड़के करीब 5 अज्ञात बदमाशों ने किच्छा में खन्ना राइस मिल पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने चौकीदार 70 वर्षीय साधा सिंह को बंधक बनाकर मारपीट की। बदमाशों के हमले में चौकीदार सादा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। राइस मिल स्वामी जब सुबह तड़के मौके पर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। घायल चौकीदार को इलाज के लिए रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों ने चौकीदार पर हमला करने के साथ ही कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए करीब 65 हजार की नगदी लूट ली। बदमाशों ने सबूत मिटाने के लिए डीवीआर बॉक्स को भी कब्जे में ले लिया। सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बॉक्स तथा नगदी लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, किच्छा कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार, पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड ने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद व्यापार मंडल सहित तमाम व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की और घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की। व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बदमाशों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो व्यापारी उग्र आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।

