एक युवक पर धारदार हथियार से हमला…

ख़बर शेयर करें -

एक युवक पर धारदार हथियार से हमला…

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

मसूरी – विगत रात्रि पिक्चर पैलेस पार्किंग के समीप कुछ युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें युवक के गले और चेहरे पर चोटे आई हैं देर रात युवक को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया युवक के चेहरे पर कई टांके लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्थानीय समुदायों को रोजगार और कौशल प्रदान करने के लिए 4050 उम्मीदवारों को किया गया प्रशिक्षित: महाराज

 

घायल युवक अखिलेश पवार ने बताया कि विगत रात्रि नशे में धुत होकर युवकों ने उसके साथ मारपीट की और चाकू से कई बार उसके चेहरे और गर्दन पर किया किसी तरह से जान बचाकर स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया उन्होंने बताया कि इससे पहले भी युवक कई लोगों के साथ चाकू बाजी की घटना कर चुका है जिससे शहर में भय का माहौल व्याप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  किसानों को कृषि और औद्यानिकी के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए राज्य और जनपद स्तर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाएं- सीएम

 

 

मौके पर मौजूद आदित्य ठाकुर ने बताया कि कपिल राणा कुछ युवकों के साथ उसके घर पर आया और उन्हें घर से बाहर आने की धमकी दी उन्होंने बताया कि पूर्व में कपिल राणा द्वारा कुछ साथियों के साथ मिलकर चाकू बाजी की घटना की जा चुकी है जिसमें हलकी धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है उन्होंने कहा कि उनको और उनके परिवार को उक्त युवक से जान माल का खतरा है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना सिंह ने स्प्रिंग एंड रिवर रिजुवीनेशन अथॉरिटी (SARRA) से सम्बद्ध विभिन्न तकनीकी संस्थानों के साथ जिला कार्यकारी समिति की बैठक की।

 

 

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक पर धारा 324 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और पुलिस द्वारा इसकी छानबीन की जा रही है जबकि इसी युवक ने पहले भी चाकू बाजी करचूका है वही पुलिस का रवैया नर्ममी बना है..