“आमडण्डा खत्तावासियों और स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ वन एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए जागरूकता बैठक।

ख़बर शेयर करें -

“आमडण्डा खत्तावासियों और स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ वन एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए जागरूकता बैठक।

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

बिजरानी रेंज के अन्तर्गत आमडण्डा बीट फूलताल ब्लॉक क०सं० 06 में अवस्थित आमडण्डा खत्तावासियों एवं स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ मानव-वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण के तहत Living with Tiger theme पर एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्थानीय खत्तावासियों एवं स्कूली बच्चों को वन एवं वन्यजीव संरक्षण तथा मानव वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण हेतु जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मिलावट पर जीरो टॉलरेंस”-  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी

 

 

उन्हें पारिस्थितिकी तंत्र में बाघ एवं उसकी भूमिका के महत्व से अवगत कराया गया। स्थानीय निवासियों को मानव वन्यजीव संघर्ष के निदान हेतु अपने व्यवहार में आवश्यक परिवर्तन किये जाने हेतु जानकारी भी उपलब्ध कराई गई तथा स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा भी वन विभाग को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर हाई अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं

 

 

उपरोक्त के अतिरिक्त आमडण्डा खत्त्त्तावासियों को वन एवं वन्यजीवों की अग्नि से सुरक्षा में विशेष सहयोग देने हेतु भी अपील की गयी। वनों के किनारे खुले में कूड़ा आदि न जलाने का आग्रह किया गया। इस दौरान बैठक / गोष्ठी में श्री नवीन चन्द्र पपनै, वन दरोगा, श्री मोहन चन्द्र उप्रेती, वन आरक्षी, श्री चिन्ताराम, ई०डी०सी० अध्यक्ष, श्री गोविन्द राम आदि स्थानीय खत्तावासी आदि उपस्थित रहे।