बी.एड. अभ्यास शिक्षण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ पूर्ण।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर _ प्रधान संपादक

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का 20 दिवसीय अभ्यास शिक्षण-प्रशिक्षण कार्य दिनांक 01 सितम्बर से 20 सितम्बर तक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दीना हल्दूचौड़ में आज स्कूलों और बी.एड के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नाटक, लोक नृत्य, संगीत, कविता, कहानी, भाषण आदि के साथ पूर्ण हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजु अग्रवाल ने विद्यार्थियों को नवीन ज्ञान को प्राप्त करने के लिए तत्पर रहने का संदेश विद्यार्थियों को प्रेषित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश — बोर्ड में सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को किया जाए शामिल

 

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने छात्र-छात्राओं को अभ्यास शिक्षण के दौरान प्रत्यक्ष रूप से सीखे हुए कक्षा शिक्षण कौशल में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के बी.एड विभाग के समस्त प्राध्यापक डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. शुभ्रा पी. कांडपाल, डॉ. पी. सागर, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. गीता भट्ट, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य, दीना स्कूल के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, अध्यापिकाएं और बी.एड द्वितीय सेमेस्टर के समस्त छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

कार्यक्रम का संचालन बी.एड के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालयों में शिक्षण के दौरान शिक्षण और अन्य गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाले बी.एड. विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *