तीन दिवसीय सत्संग का हुआ समापन बाबा फूलसंद बालोंl

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय -सह सम्पादक

काशीपुरः में आज एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के ऋषि सत्पुरुष बाबा फुलसंद बालों के तीन दिवसीय दिव्य सत्संग के अंतिम दिन विजेंद्र पाल सिंह और कंचन पुष्कर के द्वारा पुष्प वर्षा ब फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर बाबा श्री का भव्य स्वागत किया गया l
तदोपरांत सत्पुरुष बाबा फंदे वालों ने अपने अनुयायियों के अलावा समस्त धर्म प्रेमियों से एक ही ईश्वर की आराधना उपासना करने को कहा l काशीपुर राम लीला मैदान में चल रहे तीन दिवसीय सत्संग समारोह में उन्होंने कहा कि अपने धर्म की रक्षा हेतु अपने राष्ट्र को उच्चता में ले जाने का हर संभव प्रयास करते रहें

 

बाबा जी ने फरमाया कि परमेश्वर पर भरोसा करने वाले लोग कभी नाकाम नहीं होते फूल खुशबू से, चांद रोशनी से ,और इंसान अच्छे आचरण से पहचाना जाता है l जब आदमी ज्ञान अर्जित करता है तो वह ज्ञानी होता है जब वह दर्शाता है कि वह ज्ञानी हो गया तो वह मूर्ख बन जाता है l जो व्यक्ति हर वक्त ईश्वर का स्मरण करता रहता है वह हर प्रकार की बुराई से बचा रहता है अच्छा मित्र परमेश्वर की तरफ से मिला हुआ उपहार है जो नसीब वालों को ही मिलता है खूबसूरत वह है जो खूबसूरत कार्य करता है l दुनिया की सबसे बड़ी गरीबी वेअक्ली है जिसका चरित्र मजबूत होता है उसे दुनिया की कोई ताकत गिरा नहीं सकती , गुस्सा बेवकूफी से शुरू होकर शर्मिंदगी पर खत्म होता है सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों के प्रवचन के बाद एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के ऋषि सत्पुरुष बाबा फुलसंद बालों के तीन दिवसीय दिव्य सत्संग के अंतिम दिन भी पुष्प वर्षा ब फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर बाबा श्री का भव्य स्वागत किया गया l

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा : गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन तीन की मौत, एक घायल।

 

तदोपरांत सत्पुरुष बाबा फंदे वालों ने अपने अनुयायियों के अलावा समस्त धर्म प्रेमियों से एक ही ईश्वर की आराधना उपासना करने को कहा l काशीपुर राम लीला मैदान में चल रहे तीन दिवसीय सत्संग समारोह में उन्होंने कहा कि अपने धर्म की रक्षा हेतु अपने राष्ट्र को उच्चता में ले जाने का हर संभव प्रयास करते रहें । बाबा जी ने फरमाया कि परमेश्वर पर भरोसा करने वाले लोग कभी नाकाम नहीं होते फूल खुशबू से, चांद रोशनी से ,और इंसान अच्छे आचरण से पहचाना जाता है l जब आदमी ज्ञान अर्जित करता है तो वह ज्ञानी होता है जब वह दर्शाता है कि वह ज्ञानी हो गया तो वह मूर्ख बन जाता है l जो व्यक्ति हर वक्त ईश्वर का स्मरण करता रहता है वह हर प्रकार की बुराई से बचा रहता है अच्छा मित्र परमेश्वर की तरफ से मिला हुआ उपहार है जो नसीब वालों को ही मिलता है खूबसूरत वह है जो खूबसूरत कार्य करता है l दुनिया की सबसे बड़ी गरीबी वेअक्ली है जिसका चरित्र मजबूत होता है उसे दुनिया की कोई ताकत गिरा नहीं सकती , गुस्सा बेवकूफी से शुरू होकर शर्मिंदगी पर खत्म होता है

यह भी पढ़ें 👉  लम्बे समय से फरार चल रहे 4 वारंटियों को काठगोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों के प्रवचन के बाद परमपिता परमेश्वर की आरती हुई उसके बाद सच्चे गुरु की आरती फिर सैकड़ों लोगों का नाम दान मंत्र दीक्षा संस्कार हुआ l इस अवसर पर प्रदीप मिश्रा , विजेंद्र पाल सिंह ,मनोज चौधरी ,राजेंद्र सिंह ,राजीव राठी ,ऋषि पाल चौधरी, वीरमति राठी, मुकेश चौधरी, प्रवेश राठी संघमित्रा शशि चौधरी कंचन पुष्कर वीरमादेवी मटरू लाल पुष्कर सरिता सहित सैकड़ों सत्संगी के धर्म प्रेमी जन मौजूद थे परमेश्वर की आरती हुई उसके बाद सच्चे गुरु की आरती फिर सैकड़ों लोगों का नाम दान मंत्र दीक्षा संस्कार हुआ l इस अवसर पर प्रदीप मिश्रा , विजेंद्र पाल सिंह ,मनोज चौधरी ,राजेंद्र सिंह ,राजीव राठी ,ऋषि पाल चौधरी, वीरमति राठी, मुकेश चौधरी, प्रवेश राठी संघमित्रा शशि चौधरी कंचन पुष्कर वीरमादेवी मटरू लाल पुष्कर सरिता सहित सैकड़ों सत्संगी के धर्म प्रेमी जन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *