बाल-बाल बचे हुड्डा : – हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी एक्सीडेंट हो गया, गाड़ी के सामने नील गाय के आने से हुआ हादसा।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

हिसार-  के घिराय गांव में बॉक्सर स्वीटी बूरा के सम्मान समारोह में शामिल होने जा रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। वे इस हादसे में बाल-बाल बच गए है। जानकारी के अनुसार, गांव मतलौडा के पास गाड़ी के सामने नील गाय आने से हादसा हो गया, टक्कर इतनी तेज हुई कि गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए। हादसे में पूर्व हुड्डा बाल-बाल बच गए, इसके बाद बाद उन्हें दूसरी गाड़ी से भेजा गया। काफिले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने परेड में लिया परफॉर्मेंस रिव्यू — महिला शक्ति को किया प्रोत्साहित, दिया नकद पुरस्कार।

 

वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता रही स्वीटी बूरा का हिसार के घिराय में स्वागत किया जा रहा है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उसी स्वागत समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। गांव मतलौडा के पास हादसा हो गया। गाड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल के अलावा वरिष्ठ नेता धर्मवीर गोयत भी थे।

यह भी पढ़ें 👉  जमरानी बांध परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश, विलम्ब पर कंपनी पर लगेगी पेनल्टी — सांसद अजय भट्ट।

 

 

 

हादसे से बाल -बाल बचने के बाद हुड्डा भ्रामरी देवी मंदिर बनभौरी में मत्था टेकने गए, बनभौरी से लौटने वक्त उन्होंने मतलौडा गांव में ग्रामीणों को संबोधित किया। बाद में विजेता खिलाड़ी स्वीटी बूरा के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए घिराय के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *