सट्टेबाजों पर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बनभूलपुरा पुलिस ने दो सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, नगदी और सट्टा सामग्री बरामद।

सट्टेबाजों पर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बनभूलपुरा पुलिस ने दो सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, नगदी और सट्टा सामग्री बरामद।
ख़बर शेयर करें -

सट्टेबाजों पर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बनभूलपुरा पुलिस ने दो सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, नगदी और सट्टा सामग्री बरामद।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में जुआ और सट्टा के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बनभूलपुरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी और सट्टा सामग्री बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्व निरीक्षक पदों पर नियमित पदोन्नति न होने से आक्रोशित हैं लेखपाल, राजस्व परिषद घेराव की तैयारी::घिल्डियाल

 

 

गिरफ्तारी का विवरण
23 फरवरी 2025 को पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

  1. खालिद उर्फ राजू (28 वर्ष), निवासी ला० न० 17, गफूर हलवाई के पास, थाना बनभूलपुरा। पुलिस ने उसे ला० न० 18 में अबरार के घर के पास से गिरफ्तार किया और उसके पास से सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता और नकद 1180 रुपये बरामद किए। आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में अपराध संख्या 46/25 धारा 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
  2. अखलाक हुसैन (35 वर्ष), निवासी ला० न० 18, बनभूलपुरा। पुलिस ने उसे ला० न० 18 थाना बनभूलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसके पास से सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता और नकद 1170 रुपये बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में अपराध संख्या 47/2025 धारा 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डायरेक्ट सेलिंग महिला उद्यमिता समिट 2025 में की शिरकत।

 

 

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

  • कानि० भूपेन्द्र जेष्ठा
  • कानि० दिलशाद अहमद
  • कानि० सुनील कुमार
  • कानि० महबूब अली

 

नैनीताल पुलिस का यह अभियान जनपद में अवैध जुआ और सट्टे के कारोबार पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नवम दिवस की सांस्कृतिक संध्या में जागर और नशा मुक्ति पर विशेष प्रस्तुति

 

– मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस