जमीन विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी की गोलियों से भून कर कर दी हत्या।

ख़बर शेयर करें -

जमीन विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी की गोलियों से भून कर कर दी हत्या।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

धर्मशाला –  हिमाचल प्रदेश में डबल मर्डर हुआ है, सूबे के सबसे जनपद कांगड़ा के नगरोटा-बगवां में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों को गोलियों से भून दिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।

 

 

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल, आरोपी फरार है जमीन विवाद से जुड़ा हुआ पूरा मामला है। पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की है। जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के जसौर पंचायत के वार्ड-एक में यह डबल मर्डर हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ SOTF की बड़ी कार्रवाई — काशीपुर में नशे के कारोबार पर शिकंजा।

 

 

आरोपी और उसके बड़े भाई में जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को भी दोनों में इसी बात पर लड़ाई हो रही थी. इस दौरान तैश में आकर आरोपी ने भाई भाभी को गोलियां मार दी. आरोपी ने अपनी नन्ही सी भतीजी के सामने ही उनके माता पिता को गोलियां मार दी. बच्ची ने अपनी बुआ को फोन कर जानकारी दी कि उनके माता पिता को गोलियां मारी गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कफ सिरप पर धामी सरकार सख्त: 350 से अधिक सैंपल लिए गए, दर्जनों मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस रद्द।

 

 

पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिये धर्मशाला से बाकायदा रीजनल फोरेंसिक लैब की टीम को भी बुलाया था, और दोनों शवों को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना की पुष्टि एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी की धर पकड़ के लिए विशेष टीम भी गठित कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई तत्परता,  घर से नाराज़ होकर गई दो बालिकाएँ 2 घंटे में सकुशल बरामद, परिजनों ने पुलिस का जताया आभार।

 

 

 

आरोपी का भाई सरकारी स्कूल जमानाबाद में बतौर अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहा था, जबकि उसकी धर्मपत्नी गृहिणी थी. वहीं आरोपी अपना प्राइवेट स्कूल चलाता था। दंपति की 9 और 14 साल की दो बेटियां बताई जा रही है और दोनों का घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना के बाद SDM नगरोटा बगवां और SHO पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये थे।