रेलवे फाटक के नीचे जल भराव होने से यातायात हुआ अस्त व्यस्त, जनता मैं भारी आक्रोश।

ख़बर शेयर करें -

रेलवे फाटक के नीचे जल भराव होने से यातायात हुआ अस्त व्यस्त, जनता मैं भारी आक्रोश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज मलधन क्षेत्र में एक कार्यक्रम में जाना था जैसे ही 64 नंबर गेट से आगे बढ़े तो रेलवे फाटक के नीचे कमर कमर तक पानी भरा हुआ था आधा घंटा वहां पर इंतजार किया उसके बाद विभाग से कहकर मोटर चलवाई तब जाकर थोड़ा पानी कम हुआ।

 

 

जब वहां पर कर्मचारियों से पता किया तो उन्होंने बताया कि हमें तो ठेकेदार ने लगाया है यानी रेलवे विभाग ने भी आगे ठेकेदार रखे हुए और फिर ठेकेदार ने आगे मोटर चलाने वाले और उनकी अपनी मर्जी होती है।

 

 

कब पानी की निकासी करें या ना करें लेकिन गरीब जनता का कोई नहीं आज सरकार डबल इंजन की सोई हुई है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सांसद विधायक सिर्फ पार्टी और जाति धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे तो विकास के नाम पर जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

 

 

 

अगर इन लोगों को ऐसा सोता की जनता ने हमें चुना है तो जनप्रतिनिधि को आगे आना चाहिए इस आवाज को उठाना चाहिए।