उधम सिंह राठौर _ प्रधान संपादक

रामनगर। कॉर्बेट पार्क घुमाने के नाम पर टूरिस्टों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। मोहाली पंजाब निवासी जसविंदर सिंह रविवार को पांच लोगों के साथ कॉर्बेट पार्क घूमने आए थे।उन्होंने बताया कि रामनगर निवासी जिप्सी चालक ने कॉर्बेट घुमाने के के लिए 6300 रुपये लिए। उन्होंने बताया कि रविवार को आरोपी जिप्सी चालक ने उन्हें टेड़ा गाँव व भण्डारपानी घुमा कर रामनगर ले आया।
उन्होंने इस बात की शिकायत पुलिस से की।एसआई रेनु ने बताया कि टूरिस्टों और जिप्सी चालक में आपसी समझौता हो गया।जिसमें जिप्सी चालक ने टूरिस्टों के द्वारा दिये गए पैसे वापस दे दिए गए हैं।
