भावना महरा को भूगोल विषय में पीएचडी की उपाधि, सस्टेनेबल टूरिज्म पर किया शोध, गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए सराहना।

ख़बर शेयर करें -

भावना महरा को भूगोल विषय में पीएचडी की उपाधि, सस्टेनेबल टूरिज्म पर किया शोध, गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए सराहना।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर की भूगोल विभाग की शोधार्थी भावना महरा रौतेला को कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने “सस्टेनेबल टूरिज्म ऐज ए लाइवलीहुड ऑप्शन: ए ज्योग्राफिकल स्टडी विद स्पेशल रेफरेंस टू डिस्ट्रिक्ट अल्मोड़ा” विषय पर शोध कार्य पूरा किया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय ताइक्वांडो फेडरेशन कप 2026 में उत्तराखंड का दबदबा, 23 पदकों के साथ किया शानदार प्रदर्शन।

शोध का निर्देशन महाविद्यालय के भूगोल विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. डी.एन. जोशी ने किया। शोध की मौखिकी परीक्षा कुमाऊं विश्वविद्यालय में भूगोल विभागाध्यक्ष एवं संयोजक प्रो. आर.सी. जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। परीक्षा के बाह्य परीक्षक हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. मोहन सिंह पंवार रहे। परीक्षकों ने भावना के शोध कार्य को उच्च गुणवत्ता युक्त बताते हुए उसकी सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  *🇮🇳 नैनीताल पुलिस के तत्वावधान में 77वें गणतन्त्र दिवस की भव्य परेड, आयुक्त कुमाऊँ रहेंगे मुख्य अतिथि* *रैतिक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति* *SSP डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने की जनसहभागिता की अपील*

इस अवसर पर प्रो. मोहन सिंह पंवार, प्रो. आर.सी. जोशी, डॉ. डी.एन. जोशी सहित डॉ. मनीषा त्रिपाठी, डॉ. मोहन लाल, डॉ. प्रकाश चन्याल, डॉ. मासूम रजा, डॉ. विनिता जोशी एवं अन्य शोधार्थियों ने भावना को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  **जिलाधिकारी मनीष कुमार की संवेदनशील पहल से 50 वर्षीय महिला को मिला कृत्रिम पैर।

रामनगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम.सी. पांडे, चीफ प्रॉक्टर प्रो. एस.एस. मौर्य, भूगोल विभाग प्रभारी डॉ. सिराज अहमद, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव एवं डॉ. पी.सी. पालीवाल ने भी भावना को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

भावना महरा ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिजनों को दिया।